Breaking

LightBlog

Thursday, December 2, 2021

सिल्वर वैडिंग silver wedding class 12 summary and MCQs term 1

 सिल्वर वैडिंग silver wedding class 12 summary and MCQs term 1


पाठ का सार


यशोधर बाबू और उनका व्यक्तित्व:-


यशोधर बाबू एक संस्कार संपन्न व्यक्ति हैं। उनका व्यवहार सभी के लिए उचित है, किंतु आधुनिक विचारधारा के लोग उनके विचारों से सहमत नहीं रहते। दफ्तर में भी वे समय पर ही जाते हैं और काम के लिए उन्हें देर तक भी दफ्तर में बैठना पड़े, तो वे प्रसन्नचित्त होकर काम करते हैं। ‘असिस्टेंट ग्रेड' में आए एक नए लड़के चड्ढा ने यशोधर बाबू से बदतमीजी से बात की,

फिर भी बाबू जी ने उसकी धृष्टता को अनदेखा कर दिया। यशोधर बाबू ने शादी की पच्चीसवीं सालगिरह पर दफ्तर के सभी कर्मचारियों को चाय पिलाई।


यशोधर बाबू के जीवन में किशनदा का महत्त्व:-


यशोधर बाबू के जीवन में किशनदा का महत्त्व गुरु जैसा था, क्योंकि जब यशोधर बाबू जी गाँव से दिल्ली आए थे, तब किशनदा ने ही उन्हें अपने यहाँ पहले तो मेस का रसोइया बनाया, फिर अपने ही दफ्तर में सरकारी नौकरी दिलाई और जीवन के हर कठिन समय में वे सदैव उनके साथ बने रहे। किशनदा ने विवाह नहीं किया था। जब किशनदा की मृत्यु हुई, तो यशोधर बाबू ने उनके बिरादर से उनकी मृत्यु का ने कारण पूछा। उन्होंने 'जो हुआ होगा' कहकर यह बात समाप्त कर दी अर्थात् सही कारण का किसी को कुछ पता ही नहीं चला। यशोधर बाबू जीवनभर किशनदा के सिद्धांतों पर ही

के चलते रहे।



यशोधर बाबू की विवशता:-


यशोधर बाबू को आधुनिक लोगों के विचार बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते थे और लोग उनके विचारों को सुनकर मानना नहीं चाहते थे। जब यशोधर बाबू को कोई भी बात गलत लगती, तो वे ‘समहाउ इंप्रॉपर' कहकर चुप लगा जाते हैं। 'समहाउ इंप्रॉपर' का अर्थ है 'कुछ-न-कुछ गलत होना।


यशोधर बाबू और उनका परिवार:-


यशोधर बाबू के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक पुत्री हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा भूषण विज्ञापन एजेंसी में ₹1500 प्रतिमाह पर काम करता है और दूसरा बेटा दूसरी बार आईएएस की परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है। तीसरा बेटा स्कॉलरशिप लेकर अमेरिका चला गया है और बेटी डॉक्टरी की पढ़ाई करना चाहती है। यशोधर बाबू पुराने विचारों वाले व्यक्ति हैं, जबकि उनका परिवार आधुनिक विचारों का समर्थक है। इसी कारण उनका अपने परिवार के साथ मतभेद बना रहता है। उनकी पत्नी भी बच्चों के साथ आधुनिक रंग में रंग चुकी थीं। यशोधर बाबू चाहते हैं कि उनका परिवार उनसे सलाह लेकर दुनियादारी का काम करे, पर बच्चे ये कहकर उन्हें चुप करा देते कि जब आपको कुछ पता ही नहीं, तो क्या पूछे? बाबू जी का मंदिर जाना, प्रवचन सुनना तथा पूजा पाठ करना परिवार को सुहाता (ठीक लगना) नहीं था। बच्चे और पत्नी चाहते थे कि

यशोधर बाबू पुरानी परंपराओं को छोड़कर नए युग की रीतियों को अपनाएँ।


यशोधर बाबू की सिल्वर वैडिंग:-

बाबू जी को पता ही नहीं था कि उनके घर पर उनकी शादी क पच्चीसवीं सालगिरह की पार्टी चल रही है। यशोधर बाबू पार्टी इत्यादि से प्रसन्न नहीं रहते थे, पर उन्हें इस बात की कहीं-न-कहीं खुशी भी थी कि जिस अनाथ के जन्मदिन पर आज तक लड्डू भी नहीं आए, उसी की शादी की सालगिरह पार्टी बहुत ही आधुनिक रिवाज़ों के साथ मनाई जा रही है।

उन्होंने न चाहते हुए भी अपनी पत्नी के साथ पार्टी में केक काट ही दिया। उनके बड़े बेटे भूषण ने उन्हें ऊनी ड्रेसिंग गाउन उपहार में दिया और कहा कि जब आप सवेरे दूध लेने जाएँ, तो इसे अवश्य पहनकर जाएँ।


उनकी आँखों की कोर में जरा-सी नमी चमक गई, क्योंकि वे चाहते थे कि उनके बच्चे अब घर की सभी ज़िम्मेदारियों का भार अपने ऊपर ले लें, लेकिन बेटे ने नया गाउन देते हुए भी दूध लाने की ज़िम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर डाल दी। गाउन पहनकर यशोधर बाबू को लगता था कि उनके अंगों में किशनदा उतर आए हों। यह कहानी नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के लोगों के विचारों एवं व्यवहारों में आए परिवर्तन को दर्शाती है।


सिल्वर वैडिंग silver wedding class 12 summary and MCQs term 1
सिल्वर वैडिंग silver wedding class 12 summary and MCQs term 1



अध्याय पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न


1. यशोधर बाबू ने किसे सुस्त ठहराया?

(क) रेडियो के समय को (ख) समाचारों के समय को

(ग) दफ्तर की घड़ी को (घ) अपनी घड़ी को


2. 'सिल्वर वैडिंग' पाठ में किशनदा कौन थे?

(क) यशोधर बाबू के आदर्श

(ख) यशोधर बाबू के मातहत

(ग) यशोधर बाबू के बड़े भाई use

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं


3. किशनदा का पूरा नाम क्या था?

(क) किशन लाल (ख) कृष्णानंद पांडे

(ग) कृष्ण शर्मा

(घ) किशन पांडे


4. यशोधर बाबू के साथ किसने बदतमीजी की थी?

(क) मेनन ने

(ख) असिस्टेंट ग्रेड में आए नए लड़के चड्ढा ने

(ग) उनकी पत्नी ने

(घ) उनके लड़के ने


5. यशोधर बाबू ने मैट्रिक की परीक्षा कहाँ से पास की थी?

(क) रेम्जे स्कूल, अल्मोड़ा से

(ख) डीफेंट स्कूल, देहरादून से

(ग) डी. ए. वी. स्कूल, उत्तरकाशी से

(घ) इंफेंट्री स्कूल, वाराणसी से


6. चड्ढा ने यशोधर बाबू की घड़ी के बारे में क्या कहा?

(क) कबाड़ घड़ी 

(ख) खटारा घड़ी

(ग) चूनेदानी

(घ) चूहेदानी


7. किशनदा ने यशोधर पंत को क्या काम दिया था?

(क) ऑफिस बॉय का

(ख) सर्विस बॉय का

(ग) चौकीदारी का

(घ) मेस के रसोइए का


8. किशनदा ने यशोधर बाबू को कपड़े बनवाने के लिए

कितने पैसे उधार दिए?

(क) पचास रुपये

(ख) सौ रुपये

(ग) दो सौ रुपये

(घ) तीन सौ रुपये


9. यशोधर बाबू की शादी कब हुई थी?

(क) 5 फरवरी, 1947 (ख) 6 फरवरी, 1947

(ग) 8 मई, 1947 (घ) 7 मई, 1947


10. 'सिल्वर वैडिंग' से तात्पर्य है

(क) चाँदी का कोई पात्र (ख) चाँदी की घड़ी

(ग) शादी की पच्चीसवीं सालगिरह

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं


11. चड्ढा ने यशोधर बाबू से वैडिंग एनिवर्सरी की पार्टी के नाम पर कितने रुपये माँगे?

(क) पचास रुपये

(ख) तीस रुपये

(ग) चालीस रुपये

(घ) सौ रुपये


12. यशोधर बाबू के बच्चों को उनके पिता की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगती?

(क) साइकिल सवार होना (ख) कार से आना-जाना

(ग) बस से आना-जाना (घ) इनमें से कोई नहीं


13. यशोधर बाबू ने प्रतिदिन दफ्तर से लौटते समय क्या नई प्रथा अपना ली थी?

(क) बिड़ला मंदिर जाना

(ख) उद्यान में बैठकर प्रवचन सुनना

(ग) स्वयं ही प्रभु का ध्यान लगाना

(घ) उपरोक्त सभी


14. पाँच बजे दफ्तर छूटने के बाद यशोधर जी घर कब

पहुँचते हैं?

(क) छ: बजे

(ख) सात बजे

(ग) आठ बजे

(घ) नौ बजे


15. यशोधर बाबू गोल मार्केट वाला क्वार्टर क्यों नहीं छोड़ना चाहते थे?

(क) क्योंकि वहाँ किशनदा की यादें थीं

(ख) क्योंकि वह जगह उन्हें बहुत प्यारी थी

(ग) क्योंकि वहाँ के क्वार्टर अच्छे थे

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं


16. यशोधर बाबू जल्दी घर लौटना क्यों पसंद नहीं करते थे?

(क) उन्हें दफ्तर में बहुत काम रहता था

(ख) उनका अपनी पत्नी और बच्चों से मतभेद होने

लगा था

(ग) दफ्तर के बाद वे बाहर घूमना पसंद करते थे

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं


17. यशोधर बाबू की कितनी संतानें थीं?

(क) तीन

(ख) चार

(ग) पाँच

(घ) दो


18. यशोधर बाबू का बड़ा लड़का कहाँ नौकरी करता था?

(क) विज्ञापन संस्था में (ख) नगरपालिका में

(ग) नलकूप विभाग में (घ) कृषि विभाग में


19. यशोधर बाबू की लड़की उन्हें क्या धमकी देती थी?

(क) शादी करने की

(ख) व्यापार करने की

(ग) अमेरिका चले जाने की

(घ) मर जाने की


20. यशोधर बाबू को अपने पति से क्या शिकायत थी?

(क) संयुक्त परिवार वाले उस दौर में पति ने उनका

कभी पक्ष नहीं लिया

(ख) आचार-व्यवहार के बंधनों में रखा

(ग) घर के बड़े-बुजुर्गों के नियम उन पर लागू करवाए

(घ) उपरोक्त सभी


21. यशोधर बाबू अपनी पत्नी के विद्रोह का मजाक क्या कहकर उड़ा देते थे?

(क) शानयल बुढ़िया

(ख) चटाई का लहँगा

(ग) बूढ़ी मुँह मुँहासे, लोग करें तमासे

(घ) उपरोक्त सभी


22. किशनदा के रिटायर होने पर यशोधर बाबू उनकी सहायता नहीं कर पाए थे, क्यों? कहानी 'सिल्वर वैडिंग'

के आधार पर बताइए। (CBSE प्रतिदर्श प्रश्न-पत्र 2020)

(क) यशोधर बाबू की पत्नी किशनदा से नाराज थी

(ख) क्योंकि यशोधर बाबू के घर में किशनदा के लिए

स्थान का अभाव था

(ग) यशोधर बाबू का अपना परिवार था, जिसे वे नाराज

नहीं करना चाहते थे

(घ) किशनदा को यशोधर बाबू ने अपने घर में स्थान

देना चाहा था, जिसे किशनदा ने स्वीकार नहीं

किया


23. यशोधर बाबू के व्यक्तित्व निर्माण में किशनदा ने कैसे योगदान दिया?

(क) नौकरी लगाने के साथ जीवन के विभिन्न प्रसंगों

पर दिशा-निर्देश देकर

(ख) रूढ़िवादी विचारों को अपनाकर

(ग) अपने अनुभवों का वर्णन करके

(घ) जीवन के केवल सुखद समय में साथ देकर


24. किशनदा यशोधर बाबू को रोज सुबह जल्दी किस कारण उठाते थे?

(क) घर का काम करने के लिए

(ख) पढ़ाई-लिखाई करने के लिए

(ग) सुबह जल्दी उठने की आदत डालने के लिए

(घ) ध्यान और योग करने के लिए


25. यशोधर बाबू को सरकारी नौकरी किस प्रकार मिली? 'सिल्वर वैडिंग' कहानी के आधार पर सही विकल्प चुनिए।

(क) उनकी पत्नी के व्रत और प्रार्थना से

(ख) उनकी स्वयं की लगन और मेहनत से

(ग) उनके मित्र किशनदा की सहायता से

(घ) उनके द्वारा रिश्वत दिए जाने पर


26. यशोधर बाबू को किशनदा के संदर्भ में किस बात का दुःख था?

(क) उनका विवाह न होना

(ख) उनका बुढ़ापा सुखी न होना

(ग) उनके कोई पुत्र न होना

(घ) उनकी पत्नी का रूढ़िवादी होना


27. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी के अनुसार यशोधर बाबू शादी की सालगिरह मनाने के पक्ष में क्यों नहीं थे?

(क) क्योंकि इससे पैसों की बर्बादी होती थी

(ख) क्योंकि ऐसा करना उनके हित में नहीं था

(ग) क्योंकि वे इसे पश्चिम की नकल मानते थे

(घ) क्योंकि वे रूढ़िवाद विचारधारा को नहीं मानते थे

28. पार्टी के दिन यशोधर बाबू अपनी शाम की पूजा का

समय क्यों बढ़ा देते हैं?

(क) क्योंकि वे चाहते हैं कि पार्टी में आए लोग

खा-पीकर जाएँ

(ख) क्योंकि उस दिन उनका व्रत था

(ग) क्योंकि वे लोगों से नजरें चुराना चाहते थे

(घ) क्योंकि उस दिन वे जल्दी घर आ गए थे



29. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी में बुजुर्गों के प्रति कम होती

सम्मान की भावना क्या व्यक्त करती है?

(क) नई पीढ़ी की नई सोच को

(ख) बुजुर्गों के प्रति उनके दायित्व बोध को

(ग) हाशिए पर जाते मानवीय मूल्यों को

(घ) समाज नवीन पक्ष को


30. यशोधर बाबू की पत्नी किस कारण उनसे विपरीत सोच रखती हैं?

(क) घर से बाहर निकलकर नौकरी करने के कारण

(ख) आधुनिक जीवन मूल्यों को अपनाने के कारण

(ग) अपने पैरों पर खड़े होने के कारण

(घ) स्त्रियों के विषय में अच्छी सोच रखने के कारण


31. यशोधर बाबू अपने बच्चों से क्या अपेक्षा रखते हैं?

'सिल्वर वैडिंग' कहानी के आधार पर सटीक विकल्प

चुनिए।

(क) उनके बच्चे अब घर की सभी जिम्मेदारियों का भार

अपने ऊपर ले लें

(ख) उनके बच्चे रूढ़िवादी परंपराओं का पालन करें

(ग) उनके बच्चे पार्टी वगैरह न किया करें

(घ) उनके बच्चे आधुनिक विचारों को न अपनाएँ


32. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी के मुख्य पात्र द्वारा परंपरागत सिद्धांतों को अपनाकर उनके निजी जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?

(क) उनका निजी जीवन अत्यंत सहज हो गया था

(ख) उनका अपने परिवार के बीच तालमेल नहीं बैठता था

(ग) उनकी अपने परिवार में अच्छी साख थी

(घ) उनका व्यक्तित्व अत्यंत संकुचित हो गया था


33. कहानी 'सिल्वर वैडिंग' के अनुसार, “यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है,

लेकिन यशोधर बाबू असफल रहते हैं।" यशोधर बाबू

की असफलता का क्या कारण था?

(CBSE प्रतिदर्श प्रश्न-पत्र 2020)

(क) किशनदा उन्हें भड़काते थे

(ख) पत्नी बच्चों से अधिक प्रेम करती थी

(ग) पीढ़ी के अंतराल के कारण

(घ) वे परिवर्तन को सहजता से स्वीकार नहीं कर पाते थे


34. कहानी 'सिल्वर वैडिंग' में किशनदा की मृत्यु के संदर्भ में 'जो हुआ होगा' से कहानीकार का क्या तात्पर्य रहा है? (CBSE प्रतिदर्श प्रश्न-पत्र 2020)

(क) लेखक मृत्यु से बहुत दु:खी है

(ख) लेखक को मृत्यु का कारण पता है

(ग) लेखक मृत्यु के कारण से अपरिचित है

(घ) लेखक को मृत्यु से कोई फर्क नहीं पड़ता


35. 'सिल्वर वैडिंग' कहानी के लेखक कौन हैं?

(क) मनोहर श्याम जोशी

(ख) ऐन फ्रैंक

(ग) आनंद यादव

(घ) जैनेंद्र कुमार















No comments:

Post a Comment

Adbox